छत्तीसगढ़: पुलिस भले ही बाहरी अपराधियों को दबोचने में अव्वल साबित रही है लेकिन खुद की वेबसाइट को अपडेट करने में फिसड्डी है। वेबसाइट में पुरानी जानकारी अपलोड होने से लोग भ्रमित होते हैं। दरअसल, पिछले दिनों वेबसाइट में वर्तमान में अफसरों के पद और पदस्थापना की जानकारी गलत अपलोड थी। सेवानिवृत्त हो चुके अफसर केसी अग्रवाल को आईजी सरगुजा तो निलंबित एडीजी जीपी सिंह को ईओडब्ल्यू चीफ बताया जा रहा था। यही नहीं,सरगुजा आइजी रतनलाल डांगी का डिमोशन कर राजनांदगांव डीआईजी बना दिया गया था,जबकि डीजी जेल संजय पिल्ले को एडीजी जेल बताया गया। ऐसे कई अफसर हैं जिनकी पदोन्नति हो चुकी है, लेकिन वेबसाइट पर उनका डिमोशन तक कर दिया गया। जब यह अखबार की सुर्खियां बनीं तब आनन-फानन में वेबसाइट को अपडेट किया गया। इस गड़बड़ी से साफ होता है कि पुलिस मुख्यालय में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा।
भाजयूमो ने भुलाया अटलजी को
भाजपा की युवा इकाई भाजयुमो आजादी के 75 वें वर्ष में प्रवेश करने पर 15 अगस्त को देशभर में सामूहिक राष्ट्रगान का आयोजन कर रही है। इस दौरान युवा संकल्प यात्रा भी निकलेगा। शनिवार को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पिता अपराजिता की मौजूदगी में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने युवा संकल्प तिरंगा यात्रा में शामिल पदाधिकारियों के लिए टी-शर्ट का विमोचन किया गया। टी-शर्ट से दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर गायब देखकर कार्यक्रम में इसकी चर्चा होने लगी कि छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात देने वाले और युवाओं के प्रेरणा स्रोत रहे अटल बिहारी वाजपेयी को अब युवा मोर्चा में भी भुलाए जा रहा है। हालांकि एकात्म परिसर स्थित कांफ्रेंस हाल में टी-शर्ट के विमोचन के दौरान पीछे चस्पा बैनर में अटल जी की मुस्कुराती तस्वीर के मायने भी निकाले जा रहे थे।
संसद में हंगामे पर सूबे में गरमाई राजनीति
देश की संसद में मानसून सत्र में हुए हंगामे पर छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमा गई है। भाजपा जहां कांग्रेस पर हमला बोलने से नहीं चूक रही है वहीं कांग्रेस भी अपने बचाव में उतर आई है। दोनों दल एक दूसरे पर दोष लगाने में पीछे नहीं हट रहे हैं। रायपुर सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने संसद में कांग्रेस का हमला ओबीसी विधेयक पारित होने की खीज करार दिया। आरोप लगाया कि कांग्रेस की महिला सांसद फूलोदेवी नेताम, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा ने मार्शल का कालर पकड़कर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को कलंकित करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी गिरावट के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। जवाब में प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगाया कि न सदन के बाहर न सदन के अंदर महिलाएं सुरक्षित नहीं है। सांसदों पर हमला शर्मनाक है, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
अवैध प्लाटिंग में बचे रसूखदार
रायपुर और आसपास के इलाके में अवैध प्लाटिंग कर करोड़ों कमाने वाले 104 लोगों की सूची नगर निगम के अफसरों ने भले ही पुलिस को सौंपकर एफआइआर दर्ज करने का जिम्मा सौंप दिया लेकिन केस दर्ज कर गिरफ्तारी के नाम पर सभी के हाथ पांव फूलने लग गए हैं। दरअसल, अधिकांश आरोपित रसूखदार बिल्डर, जनप्रतिनिधि और नेताओं के बेटे और रिश्तेदार है। पूर्व की सरकार में ये लोग बेधड़क सरकारी व निजी जमीन बेचकर लाल हो चुके है।
एक नेता पुत्र ने अकेले 350 एकड़ जमीन की प्लाटिंग की थी। वहीं, कुछ परिवार के लोग अभी भी यह काम सेटिंग के साथ आराम से कर रहे है। सरकार भले ही किसी पार्टी को हो, लेकिन चढ़ावे की बदौलत दमदारी से काम करना कोई इनसे सीखे। केस में फंसा एक रसूखदार, तो खुलेआम यह दावा करता फिर रहा है कि पूरा मामला खुद ब खुद खत्म हो जाएगा, बस देखते रहिए।