मुम्बई । आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड निकिता के साथ शादी की घोषणा की है। गोपाल और निकिता की सगाई हो गयी है, हाल ही में गोपाल ने निकित को शादी के लिए प्रपोज किया था। वहीं आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स ने भी इस खबर पर गोपाल ओर निकिता को बधाई दी है। रॉयल्स ने ट्वीटर पर इस दंपत्ति की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, श्रेयस गोपाल और निकिता और बधाई। गोपाल ने आईपीएल 14 के पहले चरण में खेला था हालांकि कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने के बाद यह लीग स्थगित कर दी गयी थी। गोपाल का प्रदर्शन इस सत्र में अच्छा नहीं रहा था और वह बेहद कम रन बना पाये थे। अब देखना है कि दूसरे सत्र में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है। वहीं निकिता एक साफ्वेयर कंपनी में काम करने के बाद अब अपनी एक कंपनी चलाती है।
ऑलराउंडर श्रेयस गोपाल गर्लफ्रेंड निकिता के साथ शादी करेंगे
आपके विचार
पाठको की राय