एडिलेड : क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने स्वीकार किया कि बल्लेबाज फिल ह्यूज की दुखद मौत के बाद भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का फिर से कार्यक्रम तैयार करना सही नहीं था।

उन्‍होंने लेकिन उम्मीद जताई कि लोग हालात को समझेंगे। पिछले मंगलवार को सीन एबट का बाउंसर लगने से ह्यूज चोटिल हो गए और दो दिन बाद उनकी अस्पताल में मौत हो गई। इसके कारण पहला टेस्ट मैच जो कि चार से नौ दिसंबर के बीच ब्रिस्बेन में खेला जाना था अब बाद की तिथियों में एडिलेड ओवल में आयोजित किया जाएगा। सदरलैंड ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड से कहा कि आम तौर पर एक कार्यक्रम तैयार करने में 12 महीने का समय लगता है और मुझे पता है कि पिछले साल इसे 72 तरह से तैयार किया गया था। उन्होंने कहा कि हमें असल में बहुत कम समय में इसका कार्यक्रम फिर से तैयार करना पड़ा। यह सही नहीं है लेकिन हम इन दुखद और असाधारण परिस्थितियों में प्रत्येक के सहयोग और समझ की सराहना करते हैं।