मुंबई: ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ आमिर खान ने दिवंगत अभिनेता देवेन वर्मा के बारे में कहा कि उनकी जुबान पर हमेशा एक लतीफा होता था। देवेन ‘अंदाज अपना अपना’ फिल्म में आमिर के पिता की भूमिका में थे। आमिर ने एक बयान में कहा, ‘‘मुझे देवेनजी के निधन की खबर सुनकर दुख हुआ।मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’

उन्होंने कहा, ‘वह एक बेहतरीन सह-अभिनेता थे। मुझे याद है कि ‘अंदाज अपना अपना’ के सेट पर उनकी जुबान पर हमेशा एक लतीफा होता था। उन्होंने हमारा मनोबल बनाए रखा।’ फिल्म में देवेन की भूमिका हालांकि, बहुत छोटी सी थी, लेकिन वह अपने दमदार अभिनय की बदौलत उसमें भी छा गए। राजकुमार संतोषी निर्देशित ‘अंदाज अपना अपना’ 1994 में रिलीज हुई, जिसमें सलमान खान, करिश्मा कपूर, रवीना टंडन और शक्ति कपूर भी थे।