रावलपिडी । पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ किये एक मजाक को याद करते हुए कहा कि उस समय वह बेहद डर गये थे जब सचिन नीचे गिर गये थे। अख्तर ने उस घटना को याद करते हुए कहा कि उन्हें लगा अगर सचिन को जरा भी लग गयी तो लोग उन्हें छोड़ेंगे नहीं और फिर वह कभी भी भारत नहीं जा पाएंगे। इस पूर्व तेज गेंदबाज के अनुसार भारत दौरे में एक अवार्ड समारोह के दौरान उन्होंने मजाक में सचिन को उठाने का प्रयास किया पर संतुलन नहीं बनने के कारण सचिन जमीन पर गिर पड़े। अख्तर ने कहा कि इस घटना के बाद वह काफी डर गये थे। उन्हें लगा कि अब से उन्हें कभी भी भारतीय वीजा नहीं मिलेगा। 
उन्होंने कहा, 'पाक के बाद अगर कोई एक देश है जहां मुझे बहुत प्यार मिला है तो वह भारत है। मेरी भारत यात्रा से बहुत सी अच्छी यादें जुड़ी हैं। 2007 के दौरे के दौरान एक पुरस्कार समारोह था। तो जाहिर है, समारोह के बाद एक मुलाकात थी। हमेशा की तरह मैं कुछ अलग करना चाहता था। इसलिए मैंने सचिन को उठाने की कोशिश की, सिर्फ मजे के लिए। मैं उन्हें उठाने में कामयाब भी रहा लेकिन फिर वह मेरे हाथ से फिसल गए।