मुंबई: वर्ष 2002 के हिट एंट रन मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की मुश्किलें बढ़ सकती है। इस मामले की मुंबई के सेशंस कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने बताया कि सलमान खान ने घटना के वक्त शराब पी रखी थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने कोर्ट में यह दलील दी और कहा कि सलमान खान ने तय मात्रा से ज्यादा नशा कर रखा था।

सलमान के शरीर में तय मात्रा से दोगुनी मात्रा में ज्यादा शराब पाई गई। मेडिकल टेस्ट में सलमान खान के ब्लड सैंपल में अल्कॉहल की मात्रा पाई गई।  एक्सपर्ट ने यह भी दावा किया कि अल्कॉहल की मात्रा सामान्य से ज्यादा थी।

8 सितंबर 2002 में सलमान खान की गाड़ी से बांद्रा के एक फुटपाथ पर सोये एक व्‍यक्ति की मौत हो गई थी और चार अन्‍य लोग घायल हो गए थे। गौर हो कि पिछले महीने हिट एंड रन केस मामले में सत्र न्‍यायालय में दो गवाहों ने अपनी गवाही दर्ज कराई थी लेकिन उनमें से एक गवाह अपने बयान से मुकर गया था।

इसमें एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए थे। सलमान पर संबंधित धाराओं के अलावा कल्पेबल होमीसाइड (गैर इरादतन हत्या ) का मामला दर्ज किया गया था। इसमें आरोप साबित होने पर सलमान को 10 साल कैद हो सकती है।