नई दिल्ली. कोरोना वायरस के रोज मिलने वाले मरीजों का आंकड़ा एक बार फिर 40 हजार के पार चला गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में देश में 40 हजार 120 नए मरीज मिले हैं. इस दौरान 585 लोगों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 85 हजार 227 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की कुल संख्या 3 करोड़ 21 लाख 17 हजार 826 पर पहुंच गई है. इनमें से 4 लाख 30 हजार 254 मरीज जान गंवा चुके हैं.
कोविड-19 के महाराष्ट्र में 6,388 और गुजरात में 17 नए मामले सामने आए हैं. दोनों राज्यों की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन से यह जानकारी मिली. महाराष्ट्र में संक्रमण के 6,388 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,75,390 हो गई. वहीं 208 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,34,572 हो गई. राज्य में चार दिन के अंतराल के बाद संक्रमण के नए मामले 6,000 से ज्यादा सामने आए हैं. वहीं 31 जुलाई के बाद से पहली बार मृतकों की संख्या 200 के पार हो गई.
कर्नाटक में गुरुवार को कोविड-19 के 1,857 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.24 लाख हो गयी जबकि 30 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 36,911 पर पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,950 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 28,65,067 हो गयी.
हरियाणा में गुरुवार को कोविड-19 से एक मरीज की मौत हो गई तथा पंजाब में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आए. हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले एक दिन में संक्रमण के 16 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 7,70,146 हो गए. हरियाणा में अब तक कोविड-19 से 9,654 मरीजों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में अभी 672 मरीज उपचाराधीन हैं. वहीं पंजाब में राज्य में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 5,99,758 हो गए. चिकित्सा बुलेटिन के अनुसार अभी 533 मरीज उपचाराधीन हैं.
देश में टीकाकरण के हाल
सरकारी आंकड़े बताते हैं कि देश में कोविड-19 के खिलाफ अब तक कुल 52 करोड़ 95 लाख 82 हजार 956 डोज दिए जा चुके हैं. इनमें से पहले डोज की संख्या 41 करोड़ 16 लाख 29 हजार 356 है. जबकि, 11 करोड़ 79 लाख 53 हजार 600 लोगों को दूसरा डोज मिल चुका है. इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के आंकड़े बताते हैं कि 12 अगस्त तक 48 करोड़ 94 लाख 70 हजार 779 नमूनों की जांच हो चुकी है.