लाहौर । पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पू्र्व कप्तान  सलमान बट ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे की जगह यूएई में आईपीएल के बचे हुए सत्र में खेलने को वरीयता दिये जाने पर नाराजगी जतायी है। बट ने कहा है कि बीसीसीआई का क्रिकेट पर एक प्रकार से राज चल रहा है। न्यूजीलैंड की टीम 18 साल के बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलने पाकिस्तान जा रही है हालांकि, न्यूजीलैंड के शीर्ष आठ खिलाड़ी आईपीएल की वजह से पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा पाएंगे। ऐसे में कई पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी इस बात से नाराज हैं। 
केन विलियमसन, काइल जेमिसन, ट्रेंट बोल्ट, मिचेल सैंटनर, टिम सिफर्ट और जेम्स नीशम जैसे टीम के बड़े और खिलाड़ी सीमित ओवरों की इस ओवरों की सीरीज के लिए पाक दौरे पर नहीं जाएंगे। इन खिलाड़ियों के आईपीएल खेलने की खबरों पर इंजमाम उल हक और बट जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने अपनी राय जाहिर की है। साथ ही कहा कि इन प्रमुख खिलाड़ियों के टीम में ना होने से सीरीज मानकों के अनुरुप नहीं रहेगी। 
बट ने कहा, यह सब जानते हैं कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी लीग है। दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान के खिलाड़ियों के अलावा अन्य सभी क्रिकेटर लीग में हिस्सा लेते हैं। आईपीएल के समय में प्रमुख टीमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक नहीं खेलती हैं। अब, पाकिस्तान की आईपीएल के दौरान न्यूजीलैंड के साथ एक सीरीज है और आठ न्यूजीलैंड खिलाड़ी पहले ही आईपीएल में खेलने के लिए सीरीज से बाहर हो गये हैं। ऐसे में पाक को कीवी टीम को आसानी से हराने के अपने अवसरों की कल्पना करनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि विदेशी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के बजाय आईपीएल खेलने का विकल्प चुनते हैं, यह एक खराब चलन है।