लखनऊ। आयोसिस वेलनेस सेंटर की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी पर लखनऊ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पिछले दिनों दोनों के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड पुलिस थाने में दो एफआईआर दर्ज की गई थी। लखनऊ में आयोसिस वेलनेस सेंटर की फ्रेंचाइजी लेने वाली ज्योत्सना चौहान की शिकायत पर पुलिस ने यह एफआईआर दर्ज की है।
  लखनऊ पुलिस की एक टीम जांच के सिलसिले में मुंबई पहुंची। दोपहर लगभग एक बजे पुलिस की टीम शिल्पा के घर पहुंची और नोटिस देकर चली आई। शिल्पा की मां सुनंदा शेट्टी ने यह नोटिस रिसीव किया। नोटिस में यूपी पुलिस ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से कई सवालों के जवाब मांगे हैं। जवाब देने के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया है। यदि इस दौरान यदि नोटिस का जवाब नहीं दिया जाता तो पुलिस कार्रवाई होगी। वहीं, आयोसिस वेलनेस की चेयरपर्सन किरण बावा ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा कि शिल्पा शेट्टी और उनकी मां सुनंदा शेट्टी ने आयोसिस से बिना किसी विवाद के खुद को अलग कर लिया था। ऐसे में उन्होंने खुद मेहनत कर इस कंपनी को खड़ा किया है। इस तरह की जानकारी से उनके कंपनी की ईमेज को नुकसान पहुंच रहा है। शिल्पा शेट्टी आयोसिस वेलनेस सेंटर की चेयरपर्सन बताई जाती हैं। फ्रॉड की शिकार ज्योत्सना चौहान के पीड़िता के मुताबिक ब्रोशर में शिल्पा शेट्टी को चेयरपर्सन बताया गया है।