बिलासपुर । इमलीभाठा में शासन की ओर से दिए गए आवास पर कब्जा करने कुछ लोगों ने वृद्ध दंपती से मारपीट की। साथ ही इसकी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आसपास के लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव किया। शिकायत पर सरकंडा पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
सरकंडा के इमलीभाठा में रहने वाली सुखबाई खांडे (78) को शासन की ओर से इमलीभाठा में आवास मिला है। यहां पर वे अपने पति मेधो राम के साथ रहती हैं।महिला ने पुलिस को बताया कि दोनों पति-पत्नी आसपास के लोगों से मांगकर जीवन चला रहे हैं।
मोहल्ले में रहने वाले कुछ लोग उनके मकान में कब्जा करना चाहते हैं। मकान खाली नहीं करने पर पांच अगस्त की शाम कुछ लोग उनके घर में घुस आए। लोगों ने मकान खाली करने की बात कहते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। मना करने पर लोगों ने वृद्ध दंपती की पिटाई कर दी। इस दौरान शोर सुनकर आए पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया। घटना से डरे दंपती ने इसकी शिकायत थाने में नहीं की। बुधवार को पड़ोसियों के साथ थाने आकर इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
आवास पर कब्जा करने वृद्ध दंपती से मारपीट
आपके विचार
पाठको की राय