नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2021 (यूपीसीईटी 2021) के लिए तारीख जारी कर दी है। एकेटीयू और एमएमएमयूटी और अन्य विश्वविद्यालों में एडमिशन लेने के लिए राज्य स्तरीय प्रवेश परीक्षा यूपीसीईटी 2021 5 और 6 सितंबर को आयोजित की जाएगी।  जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था वो upcet.nta.nic.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं। 

अलग-अलग शिफ्ट में 8-10 am और 4-6 am में आयोजित होगी।

UPCET के माध्यम से होंगे एकेटीयू में दाखिले
राज्य सरकार ने फैसला किया है कि एकेटीयू के एमबीए कोर्स में दाखिले यूपीसीईटी के स्कोर के आधार पर होंगे।