लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह स्पष्ट किया है कि उनकी सरकार नोएडा प्राधिकरण के विवादास्पद मुख्य अभियन्ता यादव सिंह को कतई संरक्षण नहीं दे रही है।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक प्रेस कांफ्रेस में प्रर्वतन निदेशालय और आयकर विभाग की जांच रिपोर्ट मिलते ही विवादास्पद मुख्य अभियन्ता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी सरकार किसी का भी बचाव नहीं कर रही है। हम प्रर्वतन निदेशालय और आयकर विभाग की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह उत्तर प्रदेश सरकार से बड़ी संस्थाएं हैं।
यादव सिंह का बचाव नहीं कर रही सरकार : अखिलेश
आपके विचार
पाठको की राय