अगर रेजिडेंशियल या कॉमर्शियल प्रॉपर्टी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार मौका है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी सस्ती कीमत में प्रॉपर्टी खरीदने का मौका दे रहा है।

कैसी है प्रॉपर्टी: ये वो प्रॉपर्टी होते हैं जिसके ओनर का लोन एनपीए हो चुका है। मतलब ये हुआ कि जिस प्रॉपर्टी पर लोन है लेकिन उसका समय पर भुगतान नहीं किया गया। ऐसी प्रॉपर्टी को बैंक अपने कब्जे में कर लेता है और इसे बेचकर अपने लोन की रकम की वसूली करता है। इसमें कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल समेत अन्य तरह के प्रॉपर्टी शामिल हैं। 

12 अगस्त को नीलामी: प्रॉपर्टी की नीलामी गुरुवार यानी 12 अगस्त को होने वाली है। इसकी डिटेल https://ibapi.in के लिंक पर उपलब्ध है। यहां आप प्रॉपर्टी के लोकेशन समेत अन्य जानकारियां ले सकते हैं। अगर रजिस्ट्रेशन का इरादा है तो E-Auction प्लेटफॉर्म पर जाएं। इसके बाद से जरूरी केवाईसी डॉक्यूमेंट अपलोड करना होगा। इसका वेरिफिकेशन होने के बाद ही आप प्रॉपर्टी नीलामी का हिस्सा बनने के योग्य होंगे।

आपको बता दें कि बैंकों की ओर से समय-समय पर डिफॉल्टर ओनर के प्रॉपर्टी की नीलामी की जाती है। इसके जरिए बैंक अपने बकाया की वसूली करता है। वहीं, सस्ती प्रॉपर्टी खरीदार के लिए एक अच्छा मौका बन जाता है।