सर्राफा बाजारों सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आज भी जारी है।  पिछले 6 कारोबारी दिनों में सोना जहां 1803 रुपये तक सस्ता हो चुका है, वहीं चांदी 5468 रुपये तक कमजोर हो चुकी है। चार अगस्त को सोना 48050 और चांदी 68241 रुपये पर बंद हुई थी। हालांकि पिछले दिनों की तुलना में दोनों धातुओं में आज मामूली गिरावट हुई है। इसके बावजूद एक्सपर्ट का मानना है कि अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है। 

ऑल टाइम हाई से 10035 रुपये सस्ता है सोना

बुधवार को वैसे तो मंगलवार के मुकाबले गोल्ड 999 केवल 1 रुपया प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है, लेकिन अगर ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से आज के रेट की तुलना करें तो सोना करीब 10035 रुपये सस्ता है। वहीं चांदी भी पिछले साल से 13161 रुपये टूटकर 62773 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। 

14 से 24 कैरेट सोने का आज का भाव

सर्राफा बाजारों में मंगलवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना आज 1 रुपया सस्ता खुला, वहीं चांदी 74 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ खुली। जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 46034 रुपये पर आ गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 42337 और 18 कैरेट 34664 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 27038 रुपये। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। 

सोने में निवेश का क्या अभी सही समय है

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया के मुताबिक सोने में निवेश का यह ठीक समय है। अगर महीने-दो महीने के लिए सोने में पैसा लगाने के लिए आप सोच रहे हैं तो आप इससे दूर ही रहें, लेकिन डेढ़-दो साल के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय हैं। अगले छह महीने में सोना 50000 और एक साल में यह 54000 का लेवल तोड़ सकता है। बेहतर होगा सोने में SIP की तरह निवेश कर सकते हैं। 

2022-23 तक रह सकती है तेजी

अगले दो साल तक सोने में तेजी रहेगी, क्योंकि पिछले 20 साल के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो सोने में जब तेजी आती है तो दो से 4 साल तक रहती है। चाहे वह साल 2000 से 2004 की तेजी हो या 2008 से 2011 की। इस बार गोल्ड में तेजी 2020 में आई और यह 2022-23 तक रह सकती है। 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।