नागौर । राजस्थान के नागौर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक अनियंत्रित ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गई। घायलों में एक बच्ची भी शामिल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। साथ ही घायलों को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया है। बतया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क पर पलट गई। यह दुर्घटना कुचामन सिटी शहर के मेगा हाईवे राणासर के पास हुई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरूष हैं। यह सभी लोग चूरू जिले के राजलदेसर गांव के रहने वाले थे।
जानकारी के मुताबिक यह सभी चूरू से अजमेर जा रहे थे। घायल तीन लोगों में एक छोटी बच्ची भी शामिल है। घायलों को कुचामन के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना के बाद वहां चीख पुकार मच गई। घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने कुचामन पुलिस को सूचना दी। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से एक निजी वाहन में पांचों शव को कुचामन के राजकीय अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि कुचामन के निकट बड़ा सड़क हादसा होने की जानकारी मिलने के बाद राजकीय अस्पताल को अलर्ट किया गया है। जैसे ही घायलों को अस्पताल लाया गया उनका फौरन ईलाज शुरू किया गया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस दुर्घटना पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘नागौर के कुचामन शहर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं।’ नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस हादसे पर दुख प्रकट किया।
नागौर में ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर, 5 लोगों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय