मीरपुर । गेंदबाज एलिस का डेब्यू मैच में कमाल दिखाना भी ऑस्ट्रेलिया के काम नहीं आया दुर्भाग्य से वह बांग्लादेश से श्रंखला हार गया। 26 साल के नाथन एलिस को जब मिचेल स्टार्क की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया, तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि ये गेंदबाज डेब्यू में ही कमाल कर देगा। बवाल कर देगा। बांग्लादेश के साथ तीसरे टी-20 में इस दाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने पारी के आखिरी ओवर में हैटट्रिक चटकाई। कप्तान महमुदुल्लह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहीम उनके शिकार बने। एलिस 3.3 ओवर में 33 रन लुटा चुके थे, लेकिन अपनी आखिरी तीन गेंदों में उन्होंने ड्रीम कमबैक किया। चार ओवर के बाद उनका फिगर 34 रन देकर तीन विकेट रहा। एलिस, महान पेसर ब्रेट ली और स्पिनर एश्टन एगर के बाद टी-20 में यह कमाल करने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। दिलचस्प है कि ब्रेट ली ने भी अपनी हैट्रिक बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 में ही ली थी।
2007 वर्ल्ड टी-20 में उन्होंने हकिब-अल-हसन, मशरफे मुर्तजा और अलोक कपाली का शिकार किया था। एश्टन आगर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2020 में वॉन्डर्स स्टेडियम में फाफ डुप्लेसिस, एंडिल फुलक्वायो और डेन स्टेन को आउट किया था। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने जब-जब हैट्रिक ली तब-तब उनकी जीत मिली, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में बांग्लादेश ने कंगारुओं को 10 रन के हराया। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और स्कोरबोर्ड पर 127/9 रन टांगे। कप्तान महमुदल्लाह ने अर्धशतक जड़ा। जवाब में ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में 117 रन ही बना पाया। मिचेल मार्श आर्धशतक भी बेकार गया।
गेंदबाज एलिस का डेब्यू मैच में कमाल, फिर भी ऑस्ट्रेलिया का दुर्भाग्य, बांग्लादेश से श्रंखला हारा
आपके विचार
पाठको की राय