भोपाल। राजाधनी के हबीबगंज थाना इलाके मे अपने काम से वापस घर लौट रहे मीडियाकर्मी के साथ रास्ते में दो पहिया वाहन सवार चार बदमाशों द्वारा उन्हे रोककर मारपीट करते हुए मोबाइल और नगदी लूट लिये जाने की घटना प्रकाश मे आई है। पीडीत कि शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियो के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया है। फरियादी ने पुलिस को बदमाशो के दो पहिया वाहन का नंबर भी बताया है जिसके आधार पर पुलिस उनकी सुरागशी कर रही है। हबीबगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुरा इलाके मे रहने वाले अनिल मालवीय अरेरा कॉलोनी स्थित एक न्यूज चैनल के ऑफिस में काम करते हैं। बीती शाम अपनी ड्यूटी के बाद वे अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकले थे। जैसै ही वे ई-7 अरेरा कॉलोनी पहुंचे थे, तभी एक्टिवा से आये चार युवकों ने उन्हे रोक लिया। आरोपियो ने अनिल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। अनिल जब जमीन पर गिर गए तो बदमाश उनके पेंट की जेब से मोबाइल व ढाई सौ की लेकर फरार हो गये। उनके भागते समय अनिल ने एक्टिवा का नंबर देख लिया। इसके बाद वो थाने पहुचे ओर मामले की शिकायत की। पुलिस ने एक्टिवासवार चार बदमाशों के खिलाफ लूट व मारपीट का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस फरियादी द्वज्ञरा बताये गये एक्टिवा नंबर के आधार पर अज्ञात आरोपियों की सुरागशी कर रही है।