भोपाल। राजधानी के भीम नगर में बीती रात बेखौफ आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। बदमाशो ने यहॉ खडी गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ की साथ ही दहशत फैलाने के लिये करीब तीन हवाई फायर भी किये। हालाकि बदमाशो द्वारा चलाई गई गोली किसी को नहीं लगी। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया आरोपियों की पहचान जुटाने के प्रयास शुरु कर दिये हैं। अरेरा हिल्स थाना पुलिस के मुताबिक सचिन बंद पुत्र दिलीप बंद (26) भीमनगर में रहता है। बीती रात करीब एक बजे वह अपने दोस्त अंकित के साथ टहल रहा था। तभी करीब आधा दर्जन अज्ञात बदमाश आए और किसी नीतेश नाम युवक के घर का पता पूछने लगे। जब उनहोने बताया कि वो ऐसे किसी भी व्यक्ति को नहीं जानते तो आरोपियों ने उनके साथ गाली गलौच करनी शुरू कर दी और लोहे की रॉड से वहॉ खडी तीन गाडिय़ों में तोडफ़ोड़ कर डाली। इसी दौरान वहॉ रहने वाला इब्राहिम नाम युवक आया और उसने कार में तोड़फोड़ करने का विरोध किया तो आरोपियों ने उस पर कट्टे से फायर कर दिया। हालांकि गोली इब्राहिम को नहीं लगी, तभी इब्राहिम की पत्नि वहॉ आ गई ओर उसने पति को खीचकर वापस ले गई। बताया गया है कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे, क्योंकि भीमनगर में जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। पुलिस आरोपियों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है। बदमाशो का विरोध करने वाले इब्राहिम का कहना है कि वो शुक्रवार रात सो रहे थे। इसी दौरान करीब साढ़े 12 बजे अचानक घर के बाहर तोड़फोड़ करने ओर गाली गलौच की आवाजे आने से उनकी नींद खुल गई। जब उन्होने बाहर जाकर देखा तो डंडे, पत्थर लिए पांच-छह युवक वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे थे। जब उन्होने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी उनके घर के दरवाजे के पास पहुंचे और उसके साथ झूमाझटकी और गाली-गलौज करने लगे। इसी बीच हंगामे की आवाजे सुनकर उनकी पत्नी बीच-बचाव करने पहुंची। तभी एक बदमाश ने उनकी तरफ बंदूक से दो फायर किए। गोली इब्राहिम के पैर के पास ससे निकली। इसके बाद डर के मारे उनकी पत्नि रिजवाना उन्हें खींचकर घर के अंदर ले गई। उसके बाद बदमाश कॉलोनी के अंदर की तरफ चले गए। ओर थोड़ी दूर जाकर एक बार फिर हवा में दो फायर किए। देर रात पहुंची पुलिस ने इब्राहिम के घर से गोली के दो खोखे बरामद किए हैं।