अलीगढ़ ।   उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर गौरांग देव चौहान को कांग्रेस पाटब के पूर्व अध्यक्ष/ सांसद राहुल गांधी द्वारा कोरोना काल की प्रथम एवं द्वितीय वेव में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर दिल्ली युवा कांग्रेस के कार्यालय पर सम्मानित किया गया। साथ ही पूरे प्रदेश भर में से 5 युवा कांग्रेस के साथियों को सम्मानित किया गया है। जिन्होंने पूरे कोरोना काल में गरीबों की, पलायन कर्ताओं की एवं जरूरतमंदों की निरंतर मदद करी है। गौरांग चौहान ने कहा कि राहुल गांधी के आवाहन पर पूरे देश भर में कोरोना की लहर से पीड़ित लोगों को मदद देने के लिए युवा कांग्रेस हेल्प लाइन का गठन किया गया था।  जिसमें पूरे देश भर में लोगों को खाद्य सामग्री ऑक्सीजन सिलेंडर दवाइयां इंजेक्शन अन्य मेडिकल वस्तुओं को उपलब्ध कराने का काम किया गया था। यह पूरी मुहिम राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी एवं प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव के नेतृत्व में चलाई गई था।अलीगढ़ में प्रथम लॉक डाउन में लगातार 50 दिन "राजीव गांधी रसोई" नाम से जरूरतमंदों को खाने-पीने का साधन उपलब्ध कराया गया था । दूसरी लहर में जहां देश की सरकार आम जनता को चिकित्सक उपकरण मोहिया करा पाने में असमर्थ थी वही युवा कांग्रेस के साथियों ने ऑक्सीजन के सिलेंडर, इंजेक्शन ,दवाइयां जरूरतमंद लोगों को पहुंचाने का निरंतर काम किया था। उसी क्रम में मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा सम्मानित किया गया है यह युवा कांग्रेस के नौजवानों के लिए सम्मान की बात है। उनके मनोबल को बढ़ाने का काम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कर रहे है।