लंदन । इंग्लैंड के ऑलराउंडर जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के साथ ही आगामी टी20 विश्व कप और एशेज क्रिकेट सीरीज से भी बाहर हो गये हैं। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने कहा है कि आर्चर कोहनी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एशेज सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। गौरतलब है कि आर्चर को साल 2020 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर चोट लगी थी। जिसके बाद से ही वह इंग्लैंड टीम से बाहर हैं। जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब टीम के साथ आर्चर भी आए थे। आर्चर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी। इस सीरीज के बाद आर्चर ने कहा कि वह भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट से उबर नहीं पाए थे और इस कारण उन्हें मैच में परेशानी उठानी पड़ी थी। आर्चर के टीम में नहीं होने से मेजबान इंग्लैंड का गेंदबाजी आक्रमण प्रभावित हुआ है। आर्चर गेंदबाजी के साथ-साथ ही निचले क्रम पर अक्रामक बल्लेबाजी भी करते हैं।
इंग्लैंड को करारा झटका , आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हुए
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय