बिलासपुर । सीपत थाना क्षेत्र में जुआरी रोज लाखों रुपये का दाव लगा रहे हैं। जुए के फड़ में नगर सहित क्षेत्र के लोग यहां दाव लगाने के लिए पहुंचते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रसूखदार के द्वारा द्वारा जुए का फड़ जमाया जाता है। जुआ अब चोरी छिपे नहीं बल्कि खुलेआम हो रहा है। ताश के पत्तो पर हजारों लाखों के दांव लग रहा है। वहीं इस खेल में सैकड़ों परिवार तबाह हो चुके हैं, जिसमें युवा वर्ग जुआ के लत के चलते घर के सीपत क्षेत्र बर्बादी के रास्ते पर है। इन जुआरियों को अब पुलिस व कानून का कोई डर नहीं है, वहीं बेखौफ संचालित फड़ पर कार्रवाई नहीं होने से सीपत पुलिस की कार्यशैली पर उंगली उठने लगी है। ग्रामीणों की मानें तो सीपत गांव के आसपास क्षेत्र में जुआरी हजारों-लाखों का दांव लगाकर पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं।
जुआरियों के मुखबिर तेज तर्रार,देते हैं हर मिनट की खबर : लोगों का कहना है कि जुआरियों के मुखबिर काफी तेज तर्रार हैं, वे हर किसी व्यक्ति पर नजर रखे हुए रहते हैं, जैसे ही कोई जुआ फड़ के रास्तों से गुजरता है तो तत्काल उसका लोकेशन वे जुआ संचालक को बताते हैं, जिसके चलते जुआरियों को पकडऩा पुलिस विभाग के लिए चुनौती बन गई है।
एक हफ्ते में फड़ के अड्डे पर दो बार हुई दबिश .... दोनों बार संचालक फरार ग्राम सोठी जंगल में बड़े पैमाने पर कुछ लोग भीड़ लगाकर जुआ खेल रहे हैं साइबर से टीम गठित कर सीपत पुलिस के साथ दबिश देने के बाद 16 लोगो को जुआ खेलते पकड़ा गया जिनसे 1 लाख 15 हजार रुपये नगदी सहित कई मोटरसाइकिल भी जप्त की गई वही इस बार दबिश के दौरान साइबर सेल प्रभारी प्रदीप के पास था ।दो बार दबिश होने के बाद भी वर्षों पुराना चर्चित जुए का अड्डा पर पुलिस कप्तान के मंशा के अनुसार अवैध पर अंकुश नहीं लगना पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ।
थाने की शह पर चल रहा करोड़ों का जुआ
आपके विचार
पाठको की राय