भोपाल। राजधानी के टीटी नगर थाना इलाके में रिटायर्ड बैंककर्मी को शातिर जालसाज ने अपना शिकार बनाते हुए उनके एटीएम कार्ड की डिटेल ली और फिर एकाउंट से से 50 की रकम उड़ा दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी सुरागशी के प्रयास शुरू कर दिये है। पुलिस के मुताबिक सीआई होम्स, माता मंदिर मे रहने वाले अनंत लाल उज्जैनिया पिता बदामी लाल (72) ने शिकायत करते हुए बताया था कि वो एसआईबी से टिरायर्ड हैं। बीते साल 13 नवंबर 2020 को उनके पास मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति का फोन आया था। दूसरी ओर से बातचीत करने वाले व्यक्ति ने खुद को जगत प्रसाद त्यागी बताया, जो फरियादी के गुरू हैं, और जबलपुर में रहते हैं। इसके बाद फोन करने जालसाज ने कहा कि उन्हें किसी से चालीस हजार रुपए लेना है, लेकिन उनके पास फोन पे नहीं है। इसलिए वह रकम उनके खाते से ट्रांसफर करवा देते हैं। फरियादी जालसाज की बातों में आ गए और उनके मोबाइल पर एक क्यूआर कोड भी आया। शक होने पर उन्होंने क्यूआर कोड स्कैन करने से मना कर दिया। इसी बीच आरोपी युवक ने उनसे कहा कि वो एटीएम की डिटेल बता दे वो ऑनलाइन ट्रांसफर कर देगा। शातिर ने उनसे उनके एटीएम की डिटेल ली और दो तीन बार ओटीपी नंबर भी पूछा। कुछ देर तक चली बातचीत के बाद आरोपी युवक ने कहा कि काम हो गया है। जब फरियादी ने कॉल कट किया और मैसेज देखे तो पता चला कि उनके खाते से तीन किस्तों में करीब 50 हजार रुपए कट गए हैं। इसके बाद फरियादी ने मामले की शिकायत सायबर सेल में की थी।
गुरु बनकर जालसाज ने रिटायर्ड बैंककर्मी के एकांउट से उडाये 50 हजार
आपके विचार
पाठको की राय