अशदोद : बाउंसर लगने से घायल हुए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिल ह्यूज की मौत के सदमे से क्रिकेट प्रेमी अभी उबरे भी नहीं हैं कि एक और दुखद खबर आ गई है. खबरों की मानें तो इसराइल में क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से एक अंपायर की मौत हो गई है. क्रिकेट के मैदान पर पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, जब किसी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.144 सालों में क्रिकेट ने ली 12 खिलाड़ियों की जान ली है.
इसराइल पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 60 वर्षीय अंपायर को मैदान में चोट लगने के बाद अस्तपाल में ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. अभी तक अंपायर के नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है. मैदान में खेल रहे खिलाड़ियों के अनुसार अंपायर बोलिंग छोर पर खड़े थे. तभी बैट्समैन की शॉट उनके चेहरे पर आकर लगी. बुरी तरह से घायल अंपायर को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उन्हें बचाया नहीं जा सका. इससे पहले भी एक अंपायर की खेल के दौरान मौत हो चुकी है, लेकिन तब गेंद फील्डर के द्वारा फेंकी गई थी.
उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज का गुरुवार को निधन हो गया. इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को दो दिन पहले घरेलू क्रिकेट मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए सिर पर चोट लगी थी. इसके बाद वो मैदान पर ही गिर पड़े. क्रिकेट के मैदान पर पहली बार ऐसा नहीं हुआ है, जब किसी खिलाड़ी को अपनी जान गंवानी पड़ी है. इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं.
1. फिलिप ह्यूज (ऑस्ट्रेलिया): ह्यूज को मंगलवार को शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के तहत हुए मैच में बल्लेबाजी के दौरान सिर पर चोट लगी. हॉस्पिटल में गुरुवार को उनका निधन हो गया. ह्यूज महज 25 वर्ष के थे. सीन एबॉट की एक बाउंसर गेंद ह्यूज के हेलमेट के निचले हिस्से में घुसकर उनके सिर के पीछे जा लगी थी, जिससे ह्यूज वहीं पिच पर गिर पड़े. इसके बाद से ह्यूज होश में नहीं आ सके.
2. डेरिन रैंडाल (दक्षिण अफ्रीका): रैंडाल की जब मृत्यु हुई तब उनकी उम्र 32 वर्ष थी. 2013 में घरेलू टूर्नामेंट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए गेंद लगने से उनका निधन हुआ था. पुल शॉट खेलने की कोशिश में गेंद रैंडाल के सिर पर लगी और वह वहीं ढेर हो गए. रैंडाल को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन जल्द ही उनकी मौत हो गई.
3. जुल्फीकार भट्टी (पाकिस्तान): घरेलू मैच के दौरान पाकिस्तान का यह बल्लेबाज सीने पर गेंद लगने के बाद पिच पर ही गिर पड़ा. भट्टी को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. भट्टी की उम्र महज 22 वर्ष थी.
4. रिचर्ड ब्यूमोंट (इंग्लैंड): 33 वर्षीय ब्यूमोंट 2012 में खेल के मैदान पर दिल का दौरा पड़ने से गिर पड़े और हॉस्पिटल ले जाए जाने पर मृत घोषित कर दिए गए.
5. एल्क्विन जेनकिंस (इंग्लैंड): इंग्लैंड के अंपायर जेनकिंस 2009 में एक लीग मैच में अंपायरिंग कर रहे थे. क्षेत्ररक्षक द्वारा फेंकी गई गेंद दुर्घटनावश 72 वर्षीय जेनकिंस के सिर पर जा लगी और सिर में लगी इस चोट के कारण ही जेनकिंस की मौत हो गई.
6. वसीम रजा (पाकिस्तान): रजा का निधन 2006 में सरे के लिए खेलते हुए दिल का दौरा पड़ने से हुआ था. उनकी उम्र 54 वर्ष थी.
7. रमन लांबा (भारत): इस भारतीय क्रिकेटर का निधन 1998 में क्लब मैच के दौरान ढाका में फील्डिंग करते हुए हुआ था. लांबा के सिर में चोट लगी थी. 38 वर्षीय लांबा सिर पर लगी इस चोट के तीन दिन बाद तक बेहोश रहे और फिर कभी होश में नहीं आए.
8. इयान फोली (इंग्लैंड): 1993 में घरेलू टूर्नामेंट के तहत डर्बीशर की तरफ से वर्किंगटन के खिलाफ खेलते हुए फोली की आंख के नीचे गेंद लगी. हालांकि 30 वर्षीय फोली का निधन उपचार के दौरान हॉस्पिटल में दिल का दौरा पड़ने से हुई.
9. विल्फ स्लैक (इंग्लैंड): स्लैक 34 वर्ष की आयु में 1989 में गांबिया के एक घरेलू मैच के दौरान गिरे और उनका निधन हो गया. इससे पहले मैच में स्लैक चार बार बेहोश हुए और कई बार जांच किए जाने के बावजूद चिकित्सक स्लैक की मृत्यु का कारण नहीं जान सके.
10. अब्दुल अजीज (पाकिस्तान): 1959 में कराची में एक घरेलू मैच के दौरान बल्लेबाजी कर रहे 18 वर्षीय अजीज के सीने पर गेंद लगी, जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाए जाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
11. एंडी डुकाट (इंग्लैंड): लॉर्ड्स में 1942 में हुए एक मैच के दौरान 56 वर्षीय डुकाट का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.
12. जॉर्ज समर्स (इंग्लैंड): एमसीसी के खिलाफ लॉर्डस में 1870 में एक मैच के दौरान नॉटिंघमशर के लिए बल्लेबाजी करते हुए 25 वर्षीय समर्स के सिर पर गेंद लगी. समर्स ने हालांकि कोई उपचार नहीं लिया और घर लौट आए, जिसके चार दिन बाद उनकी मौत हो गई.
इसराइल के क्रिकेट मैदान में ही गेंद लगने से अंपायर की मौत
आपके विचार
पाठको की राय