वाशिंगटन । स्पेन के टेनिस स्टाररफेल नडाल ने सिटी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया है। नडाल ने बायें पैर में दर्द के बाद भी सिटी ओपन के पहले दौर के कड़े मुकाबले में अमेरिकी खिलाड़ी जैक सॉक को 6-2, 4-6, 7-6 से हराया। मुकाबले के दौरान नडाल ने काफी गलतियां की पर इसके बाद भी विश्व के 192वें नंबर के खिलाड़ी सॉक के खिलाफ उन्हें जीत मिली हालांकि यह मुकाबल तीन घंटे से अधिक समय तक चला। नडाल काफी समय के बाद इस टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे हैं ऐसे में उन्हें देखने के लिए 7500 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था।
सिटी ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे नडाल
आपके विचार
पाठको की राय