नई दिल्ली । कांग्रेस की ओर से विपक्षी एकजुटता को धार देने की कोशिश शुरु हो चुकी है। आने वाले उत्तरप्रदेश चुनाव में भले ही कांग्रेस अपने दम पर उतरने का ऐलान कर दिया हैं, लेकिन उस अभी समाजवादी पार्टी के साथ संभावनाएं दिखती हैं।इस बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और जेल में बंद आजम खान के समर्थन में उतर आए हैं। आजम के जौहर यूनिवर्सिटी तोड़ने के मामले को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा केवल विध्वंस में विश्वास करती है, निर्माण में नहीं। जौहर विश्वविद्याल शिक्षण संस्थान हैं, उसमें तोड़ फोड़ की क्या आवश्यकता है? केवल इसकारण कि उस खड़ा करने में आजम जी ने अपना पूरा राजनैतिक जीवन झौंक दिया।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि योगी जी उच्च कोटि की नई विश्वविद्यालय खड़ी करिए, जौहर विश्वविद्यालय को और कैसे उच्च कोटि की शिक्षण संस्थान बना सकते उस पर विचार करिए उस नष्ट करने की पहल ना करें। दिग्विजय सिंह का यह बयान उस समय में आया है, जब रामपुर सेशन कोर्ट ने 2019 में एसडीएम सदर के जौहर यूनिवर्सिटी का गेट तोड़ने के आदेश को सही ठहराकर आजम खान की अपील को खारिज कर दिया था।
बात दें कि जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसान लगातार आजम पर जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाते रहे। 26 किसानों ने आजम के खिलाफ केस भी दर्ज कराए थे, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया था।आजम को भूमाफिया घोषित कर दिया गया था। इसके अलावा दिग्विजय ने पेगासस मामले को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा है। पेगासस राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा है, यह कोई जासूसी का मुद्दा नहीं है। इजराइल ने पेगासस सॉफ्टवेयर भारत को बेचा है। अगर सरकार सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, सैन्य अधिकारियों की जासूसी करती है,तब उनकी सारी जानकारी इजराइल की सरकार को मिल जाएगी।
जौहर यूनिवर्सिटी तोड़ने के मामले को लेकर आजम खान के सर्मथन में उतरे दिग्विजय सिंह
आपके विचार
पाठको की राय