
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर अति उत्साहित आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। शनिवार को सूची जारी करते हुए आम आदमी पार्टी ने 13 लोगों का नाम जारी कर दिया है। इस लिस्ट में आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के काफी करीबियों के नाम शमिल है। लिस्ट में पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, राखी बिड़लान और दिनेश मोहनिया का भी नाम है।
जहां इस लिस्ट में 6 पुराने विधायकों का नाम शामिल है तो वहीं पटेल नगर से पूर्व विधायक वीना अानंद को झटका देते हुए उनकी टिकट काट दी है। आप ने अब तक 35 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
इस लिस्ट में जिनकी सीट बरकरार रखी गई है उनमें मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज, राखी बिड़लान को मंगोलपुरी, मदनलाल को कस्तूरबा नगर, राजू धिंगान को त्रिलोकपुरी, दिनेश मोहनिया को संगम विहार और प्रकाश जरवाल को देवली से टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले 13 नवंबर को पार्टी ने 22 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी।