भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिले में 2 कांस्टेबलों की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर ‎‎दिया है। आरोपी को डर था ‎कि कहीं पु‎लिस एनकाउंटर न कर दे। दरअसल, दरअसल,10 अप्रैल की रात को रायला थाने के कॉन्स्टेबल पवन चौधरी और कोटड़ी थाने के औंकार रायका की मादक पदार्थ तस्करों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पुलिस महकमा सकते में आ गया था। उसके बाद पुलिसकर्मियों के हत्यारों को पकड़ने के लिये पुलिस ने दिन रात एक कर दिया था, लेकिन वे उनके हाथ नहीं आये। 
बताया जा रहा है ‎कि पुलिस आरोपी को पिछले कई महीनों से ढूंढ रही थी लेकिन ये बदमाश पुलिस की पकड़ से बाहर थे। हालां‎कि, अब आरोपी राजू फौजी के साथी रमेश विश्नोई उर्फ रमेश भनिया ने चित्तौड़गढ़ एनडीपीएस कोर्ट में सरेंडर कर दिया। साथ ही रमेश ने मानवाधिकार आयोग में भी अपील की है। जानकारी के मुता‎बिक, इस मामले में पुलिस राजू फौजी, रमेश भानिया, पबराम गोरसिया सहित 5 बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस की सख्ती और एनकाउंटर के डर से रमेश ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। साथ ही  उसने पुलिस से अपनी जान को खतरा बताया है। अब पु‎लिस राजू फौजी और बाकी के बदमाशों की तलाश कर रही है। रमेश भानिया के अधिवक्ता दिव्यानंद शर्मा ने बताया कि रमेश को पुलिस से जान का खतरा है। उसने पुलिस पर उसे बेवजह मामलों में फंसाने का आरोप लगाया है। इसके चलते रमेश ने मानवाधिकार आयोग के सामने उसके जीवन को बचाने की गुहार भी लगाई है। ‎फिलहाल पु‎लिस रमेश के अन्य सा‎‎थियों की तलाश कर रही है।