मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में गुरुवार को भी तेजी बनी रही हालांकि कारोबार के दौरान उतार-चढ़ाव बना रहा। धातु और आईटी के क साथ ही एफएमसीजी शेयरों में हुई लिवाली (खरीदारी) से बाजार में यह तेजी आई है। वहीं अन्य शेयर में गिरावट रही। दिन भर के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 123.07 अंक करीब 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ ही 54,492.84 अंक पर बंद हुआ। वहीं एक समय यह 54,717.24 अंक के उच्चतम स्तर तक पहुंचा गया था पर इसके बाद यह नीचे आने लगा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 35.80 अंक करीब 0.22 फीसदी ऊपर आकर नये रिकार्ड स्तर 16,349.60 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स और निफ्टी पहली बार इस स्तर तक पहुंचे हैं। सेंसेक्स के शेयरों में करीब 4 फीसदी की सबसे ज्यादा तेजी भारती एयरटेल के शेयर में आई। इसके अलावा, आईटीसी , टेक महिंद्रा , टाटा स्टील और एचसीएल टेक के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही जबकि भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक , बजाज फाइनेंस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर गिरे हैं।
जानकारों के अनुसार आईटी और धातु शेयरों में तेजी से बाजार ऊपर आया है। ये शेयर ऊपर आये हैं। इसके अलावा, एफएमसीजी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी से बाजार को बल मिला। वहीं मध्यम व छोटी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बाजार में नकारात्मक प्रभाव पड़ा। दोनों सूचकांकों (मिडकैप और स्मॉल कैप) में लगातार तीसरे दिन नीचे आये।
शेयर बाजार में तेजी बरकरार, सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद
आपके विचार
पाठको की राय