नई दिल्ली । घरेलू बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है। दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को  सोने के भाव में 312 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी आई। इससे सोना फिर 47 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के नीचे पहुंच गया। दिल्ली  में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का नया भाव घटकर 46,907 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचकर बंद हुआ। वहीं अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोने की कीमत कम होकर 1,810 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। दूसरी ओर चांदी की कीमतों में भी आज गिरावट दर्ज की गयी। चांदी के दाम 1,037 रुपये की तेजी के साथ ही 66,128 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए जबकि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी के दाम में खास बदलाव नहीं हुआ और ये 25.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई हैं।