जयपुर । राजस्थान में मानसून स‎क्रिय होने के बाद से लगातार भारी बा‎रिश का दौर जारी हैं। इसके चलते राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की ‎स्थि‎ति पैदा हो गई है। इससे लोगों जनजीवन बुरी तरह प्रवा‎भित हुआ है और जानवरों को खाने के साथ रहने के भी लाले पड़ गए हैं। राज्य के कोटा, बारां, बूंदी एवं झालावाड़ के कुछ इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ के हालात बन गए हैं। यह ‎स्थि‎ति देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट ‎किया है। उन्होंने  कहा कि प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्यों के संबंध में निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेंस की टीमें मदद कार्य कर रही हैं। सेना से भी संपर्क किया गया है एवं जरूरत पड़ने पर सेना की मदद ली जाएगी। 
सीएम ने कहा कि धौलपुर में भी चंबल नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है एवं भरतपुर में अधिक बारिश के कारण के कुछ इलाकों में भी बाढ़ के हालात बन सकते हैं। भरतपुर एवं धौलपुर में भी प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। आमजन से अपील है कि सावधानी बरतें एवं परेशानी होने पर तुरंत प्रशासन को सूचित करें।