एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले दिनों से अपनी अपकमिंग फिल्म 'फ्रेडी' को लेकर चर्चा में हैं। अब खबर सामने आ रही है कि कार्तिक ने इस फिल्म की शूटिंग 1 अगस्त (रविवार) से शुरू कर दी है। फिल्म के सेट से कार्तिक की कई सारी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रही हैं। प्रोड्यूसर एकता कपूर की इस फिल्म 'फ्रेडी' में कार्तिक लीड रोल निभाते नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक घोष करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक, मेकर्स इस फिल्म की शूटिंग 35 दिन में खत्म कर देंगे। इस फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस बालाजी मोशन पिक्चर्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एकता कपूर, कार्तिक आर्यन, शंशांक घोष और जय शेवाकरमानी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारे परिवार में नए सदस्य 'फ्रेडी' का स्वागत कीजिए। इस नए प्रोजेक्ट को शुरू किए जाने को लेकर उत्साहित हैं।'