नॉटिंघम । भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला क्रिकेट टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होगा। इस मैच के साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का नया सत्र भी शुरु होगा। ऐसे में यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। इसलिए भारत और इंग्लैंड दोनों ही टीमें इस मैच में अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी। इससे पहले साल 2018 में टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम इस सीरीज को जीतकर पिछला हिसाब बराबर करना चाहेगी। 
इस मैदान पर अब तक दोनो ही टीमों के बीच कुल सात टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें दो में इंग्लैंड की टीम जीत है जबकि दो में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं तीन मुकाबले बराबरी पर रहे हैं। साल 2018 में भारतीय टीम को नॉटिंघम के मैदान पर हुए टेस्ट में जीत मिली थी। 
भारतीय टीम को इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना ही उतरना होगा। शुभमन को चोटिल होने के बाद स्वदेश भेज दिया गया है। वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी अभ्यास के दौरान सिर में गेंद लगने के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये हैं। ऐसे में भारतीय टीम पहले टेस्ट में लोकेश राहुल और हनुमा विहारी में से किसी एक को पारी की शुरुआत के लिए उतार सकती है। लोकेश राहुल ने अभ्यास मैच में शतक लगाया था , ऐसे में टीम प्रबध उन्हें अवसर दे सकता है। 
इस मैच में टीम इंडिया दो स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है। ऑफ स्पिनर आर अश्विन और बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा को अंतिम ग्यारह में जगह मिल सकती है क्योंकि ये दोनों ही अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहमद शमी और इशांत शर्मा को भी अवसर मिल सकता है। वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम को भी सीरीज में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बिना ही खेलना होगा। स्टोक्स ने मानसिक तनाव के कारण खेल से ब्रेक लिया है। ऐसे में उनकी जगह क्रेग ओवरटन को टीम में शामिल किया गया है। मेजबान टीम के पास कप्तान जो रुट सहित कई अच्छे बल्लेबाज हैं। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो आक्रमण की कमान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के हाथों में होगी। इसलिए भारतीय टीम को जीत के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मेजबानों को अपने घरेलू मैदान का भी लाभ मिलेगा।  
दोनो ही टीमों को इस सीरीज से पहले हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में, इसलिए अब दोनो ही जीत के लिए कड़े प्रयास करेंगे। 
भारतीय टीम :  विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा,, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव।
इंग्लैंड टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉउली, सैम करेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिनसन, डॉम सिब्ली, क्रेग ओवरटन और मार्क वुड।