बिलासपुर । बिलासपुर योग के जिला पदाधिकारीयो द्वारा नव नियुक्त सदस्य रविन्द्र सिंह ठाकुर से जल्द से जल्द प्रशिक्षण हेतु योग शिविर लगावाने के साथ ही साथ ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों व स्कुलो में योग शिक्षक नियुक्ति कराने हेतु अपनी माँगपत्र दिये।
रविन्द्र सिंह जी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मान करने वाले योगसघ के पदाधिकारियों मे प्रमुख रूप से अविनाश दुबे अजय रजक मिनाक्षी श्रीवास्तव माया वैष्णव शंकर यादव छत्रपाल निर्मलकर कोमल ग्वाला रामेश्वर बरगाह शरद कुमार मिश्रा आदि शामिल थे।
योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह से मिले योग संघ के पदाधिकारी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय