ग्वालियर| सगाई के बाद ससुराल वालों ने दहेज में 10 लाख और सफारी की मांग कर डाली ।जब वधू पक्ष में उनकी मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो ससुराल वालों ने सगाई तोड़ दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार थाटीपुर थाना क्षेत्र के कुम्पुहरा निवासी मिथिलेश की सगाई मरीमाता महल गांव निवासी विक्की से 28 मई को हुई थी। सगाई के बाद बी के पिता लाल जी मां राजा बेटी भाई देवेंद्र मोना ने शादी में 10 लाख रुपए और एक सफारी तथा बारातियों के लिए अंगूठी तथा रुपयों की मांग की। वधू पक्ष के लोगों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि हमारी इतनी हैसियत नहीं है ।तो वर पक्ष वालों ने सगाई सगाई तोड़ दी इसके बाद लड़की पक्ष के लोग थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज में 10 लाख और सफारी के लिए सगाई तोड़ी
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय