भोपाल । पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन उमेश जोगा, उप पुलिस महानिरीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने वरिष्ठ अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्करों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया है। इन निर्देशों के तारतम्य में मउगंज थाना पुलिस ने नौ क्विंटल 52 किलो गांजे के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पुलिस महानिरीक्षक के कार्यालय में कार्यरत नारकोटिक्स टीम लगातार गांजे के कारोबारियों पर निगरानी कर रही थी। नारकोटिक्स टीम से जुड़े मुखबिरों की सूचना पर लगातार कार्यवाही के अनुक्रम में एक मुखबिर से प्राप्त सूचना थाना प्रभारी मउगंज निरीक्षक विदयावारिधि तिवारी को दी गई कि उत्तरप्रदेश की ओर से गांजे की एक बड़ी खेप रीवा की ओर आ रही है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक रीवा राकेश कुमार सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मउगंज विजय डाबर के निर्देशन में थाना प्रभारी मउगंज निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी, थाना प्रभारी हनुमना शैल यादव तथा थाना प्रभारी सोहागी उपनिरीक्षक पवन शुक्ला की एक टीम का गठन किया।
टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताए स्थान मउगंज चाक मोड़ के आगे ओव्हर ब्रिज के नीचे से एक कंटेनर पकड़ा। इस कंटेनर के आगे मोटर सायकल से जा रहे दो व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। जो कंटेनर को पुलिस से बचाने के लिए पायलिंटिंग कर रहे थे। कंटेनर की तलाशी लेने पर ड्रायवर की सीट के पास एक केबिन में 18-18 किलो की 53 बोरियों में नौ क्विंटल 52 किलो गांजा जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रूपए से अधिक है, पाया गया। जिसे विधिवत जब्त कर लिया है। इस प्रकार पुलिस ने गांजे के साथ एक ट्रक, बिना नंबर का एक दुपहिया वाहन, 6 मोबाइल और एक नंबर प्लेट कुल मश्रुका देढ़ करोड़ रूपए का जब्त किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना मउगंज में एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही में उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल, दीप तिवारी, सुश्री प्रज्ञा पटेल, जी.एस. मिश्रा, आरक्षक जीवन महोबिया, पवन मेडा, भगतराम सिंह, मनीष सिंह, शिवकुमार दुबे, लखन पटेल, नितिन शुक्ला, अजय सिंह, सुमित अनिल, रमाशंकर त्रिपाठी, वृजेन्द्र जायसवाल और राहुल अहिरवार शामिल रहे।
रीवा पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार
आपके विचार
पाठको की राय