'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के बाद कटरीना कैफ अब 'टाइगर 3' में जबरदस्त एक्शन सीन करते नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'टाइगर 3' के मेकर्स ने कटरीना के लिए एक बहुत बड़ा एक्शन सीन प्लान किया है। इसे कटरीना के करियर का सबसे बड़ा एक्शन सीन बताया जा रहा है और वो ऐसे स्टंट करती नजर आएंगी, जो उन्होंने पहले कभी नहीं किए हैं। एक सूत्र ने बताया, "कटरीना इस समय बेस्ट शेप में हैं और यह तैयारी उन्होंने 'टाइगर 3' के लिए ही की है। वो 'जोया' के कैरेक्टर की वैल्यू समझती हैं और तीसरी फिल्म से लेवल को और बढ़ाना चाहती हैं। जिस एक्शन सीन की बात की जा रही है, वो इंडियन सिनेमा की किसी फीमेल लीड का अब तक का सबसे बड़ा सोलो एक्शन सीन होगा।" सलमान खान की इस फिल्म में कटरीना के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।