बिलासपुर । छत्तीसगढ़ पयर्टन मंडल के अध्यक्ष बनने पर अटल श्रीवास्तव एवं जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का बैंड व डिस्को लाईट व्यापारी संघ द्वारा अभिनंदन समारोह किया गया। इस कड़ी में आज गाँधी चौक से अतिशबाजी तथा बाजे-गाजे के साथ रथ में सवार होकर अटल श्रीवास्तव व प्रमोद नायक का शाही स्वरूप में भव्य स्वागत किया गया।
ज्ञात हो कि कोरोना काल मे विगत दो वर्षों से आर्थिक विपदाओं से जूझ रहे बैंड व डिस्को लाईट व्यापारी संघ के लिए अटल श्रीवास्तव से निवेदन के बाद तत्काल उनके लिए सरकार की गाइड लाइन के तहत स्वीकृति दी गई जो कि इस व्यवसाय से जुड़े पूरे प्रदेश में एक राहत मिली वो सचमुच ही रामबाण साबित हुई क्योकि यहाँ डूबते को तिनके का सहारा वाली कहावत चरितार्थ हुई । अब यहाँ ये भी बताना लाजमी हो जाता है कि इस दरमियान प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने भरोसा जताते हुए
अटल श्रीवास्तव को प्रदेश में एक नई जिम्मेदार पद से नवाजा जो कि हर्ष का विषय था ऐसे में बैंड व डिस्को लाईट व्यापारी संघ को श्री श्रीवास्तव को सम्मान देना लाजमी और भविष्य में कई उम्मीदे भी जागी जो कि कुछ हद तक सही साबित भी हुई।
आज ग़ांधी चौक से एक विशाल
रैली के रूप में एक चलित सम्मान समारोह शुरू हुआ जो कि जूना बिलासपुर चौक स्थित सूर्यवंशी भवन में एक आम सभा के रूप में परिवर्तित हो गया जहाँ समस्त बैंड व डिस्को लाईट व्यापारी संघ के पदाधिकारी गण मजूद थे। गाँधी चौक से निकल कर जूना बिलासपुर चौक स्थित सूर्यवंशी भवन में सभा स्थल पहुँच जहाँ संघ के व्यापारियों ने दोनों नवनियुक्त अध्यक्षो का आत्मीय स्वागत किया। स्वागतल समारोह के इस भव्य आयोजन के प्रथम उध्बोधन में विधि प्रकोष्ट के अभिवक्ता प्रदीप राजगीर ने कहा कि कोरोना काल में बैण्ड एवं लाईट व्यापारी संघ के लिए अटल श्रीवास्तव सामने आए। उन्होंने बैंड वालो की समस्या से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री से चर्चा कर कोरोना गाइड लाइन के तहत स्वीकृति प्रदान की बात रखी और मुख्यमंत्री ने श्री श्रीवास्तव की बात को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए तत्काल बिलासपुर कलेक्टर को निर्देश जारी किया जो कि इन व्यवसायियो के लिए वरदान साबित हुआ इस भव्य आयोजन में अटल श्रीवास्तव ने बैण्ड एवं लाईट व्यापारी संघ के अध्यक्ष नासिर खान के मार्मिक उद्बोधन को बेहद गंभीरतापूर्वक लेते हुए कहा कि कोरोना काल मे समूचे देश और प्रदेश के व्यापार आर्थिक विपदाओं से घिरा रहा पर आप लोगो पर एक ऐसी विपदा आई जो कि सचमुच ही चिंताजनक थी क्योंकि आप लोगो का सिजनेबल कारोबार रहता है और इन हालात में आप लोग निरंतर जूझते रहे पर अब हम सभी मिलकर आपके लिये शासकीय योजनांतर्गत मदद के लिए भरकस प्रयास करेंगे।
दूसरे चरण में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद नायक ने कहा कि हालांकि ये मेरा कार्यक्षेत्र नही है लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कार्ययोजना के अनुसार गरीब और किसान हित की हर योजना को अंतिम पंक्ति तक पहुँचाना मेरा प्रथम उद्देश्य है और यदि आप मे से कोई किसान भाई हो तो हर हाल में उनकी समस्या के लिए सदैव तत्पर प्रयास के लिए कटिबध्द रहूंगा। तत्पश्चयात कांग्रेस के प्रवक्ता अभयनारायन राय ने भी सभी को संबोधन करते हुए सपनी बात रखी और कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष तैयब हुसैन ने जब माइक पकड़ा तब घनघोर तालिया बजी क्योकि उन्होंने जब राज्य भाषा छत्तीसगढ़ी में बोलना शुरू किया तो सभी को कर्णप्रिय लगा और कहा कि हमर माता बिलासाबाई के नाम से हमर शहर के नाम पड़े हे बिलासपुर तेखर बाद नाम आतेह लक़ब यानी उपाधि जो कि दिए गए है अटल श्रीवास्तव ला ओखर नाम दिए गए है बिलसापुत्र अटल और छत्तीसगढ़ के लाडला बोले गए भपेश बघेल को श्री हुसैन के इस अभिबोधन को उपस्तिथ सभी ने सराहा ।
आज के इस सम्मान समारोह को सभी ने सराहा और इस आयोजन में मुख्य रूप से नासिर खान, छोटे लाल जायसवाल, सुरेश कुलपहाड़ी, कृष्ण कुमार कुलपहाड़ी, अशोक सोनी, रामफेर सिंह, ललित राव, मनमोहन बोलर, अरुण श्रीवास्तव, सुशील कुमार सिंह, बृजेश देवांगन, राजा बेन, अकील खान, समीर खान, मंगल लखेरा, रविदास, संतोष वाधवानी, राज कुलपहाड़ी, रोशन बावने, महेश खोटे, संदीप सोनवानी, क्लेश मरावी, कन्हैया बेन, दुर्गा जनोंकर, हाजी अब्दुल अजीज, रमेश जयसवाल, सोनू खान, अमन कुलपहाड़ी, सचिन अग्रवाल, संतोष ठाकुर, राजू गुल सहित बड़ी संख्या में बैंड लाईट संघ व्यापारी गण मजूद थे। वही मंच संचालन अवधेश विनोदिया ने शानदार किया।
सभी की खुशियों में शामिल इस वर्ग की पीड़ा को मैंने किया महसूस- अटल
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय