
भोपाल । संगठन प्रभारी बनाए गए भाजपा के बड़े नेताओं को क्षेत्र में जाने से पहले उपचुनाव वाले क्षेत्रों में भेजा जाएगा। भाजपा अब पूरा ध्यान उपचुनावों पर लगा रही है और उसके लिए पिछले सप्ताह ही खंडवा लोकसभा उपचुनाव के अंतर्गत आने वाली 8 विधानसभा सीटों और तीन अन्य विधानसभा उपचुनाव की सीटों के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी थी और उसके साथ ही संगठन प्रभारियों की भी नियुक्ति कर दी थी। अभी तक संगठन ने अधिकृत तौर पर किसी भी प्रभारी को कोई आदेश नहीं भेजा है कि उन्हें क्या करना है। अभी प्रभारियों से कहा गया है कि वे उपचुनाव वाले क्षेत्र में जाकर लोगों के बीच बैठक लें और समाज के वरिष्ठजनों से भी मुलाकात करें। कविता पाटीदार को खंडवा शहर तो जीतू जिराती को खरगोन भेजा गया है और दोनों नेताओं ने अपने दौरे शुरू कर दिए हैं, वहीं मंत्री तुलसी सिलावट और उषा ठाकुर इसी सप्ताह अपना दौरा शुरू करेंगे। शंकर लालवानी संसद सत्र के कारण अभी दौरा शुरू नहीं कर रहे हैं तो गोपी नेता रमेश मेंदोला इसी सप्ताह बुरहानपुर और जोबट का दौरा शुरू करने वाले हैं।