भोपाल । 7 अगस्त को मनाए जाने वाले अन्न उत्सव के लिए प्रदेश स्तर पर व्यापक तैयारी की जा रही है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा एक बैठक रखी गई है। सरकार द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि हर जिले में प्रभारी मंत्री की मौजूदगी में  एक कंट्रोल दुकान से 100 लोगों को राशन देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाए।
कोरोना काल में केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जरूरतमंदों को दिए जा रहे राशन को लेकर अब 7 अगस्त को अन्न उत्सव का आयोजन किया गया है। पूरे देश में यह आयोजन एकसाथ मनाया जाएगा। इसको लेकर राज्य सरकार ने जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिए हैं। पूरी तैयारी प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में ही की जाएगी और मुख्य समारोज में प्रभारी मंत्री ही मौजूद रहेंगे। भोपाल में इस कार्यक्रम के लिए प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह आएंगे। पूरे प्रदेश में राशन की 25 हजार 435 कंट्रोल दुकानें हैं और प्रत्येक दुकान पर यह आयोजन किया जाना है। अगर कोई दुकान के पास जगह नहीं होगी तो उसके पास के खुले स्थान पर आयोजन किए जाने के निर्देश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने दिए हैं। कार्यक्रम के पहले सभी नोडल अधिकारी सभी दुकानों पर जाकर पता करेंगे कि वहां किसी प्रकार की कोई कमी तो नहीं है। एक दुकान के लिए सामाजिक टीम का गठन किया जाएगा और इस टीम में सतर्कता समिति, क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों, ग्राम पंचायत सचिव एवं स्थानीय प्रबुद्धजनों को शामिल किया जाएगा। जब हितग्राही राशन लेने आएंगे तो उनका स्वागत तिलक लगाकर फूल देकर किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का उद्बोधन भी सुनाया जाएगा।