जयपुर । राजस्थान के कई जिलो में तेज बारिश के कारण जनहानि और मकानो के ढहने की खबर शुरू हो गई है करौली जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है करीब छह इंच और पांचना बांध में चार इंच बरसात होने से सपोटरा क्षेत्र में बगीदा पंचायत के भागीरथपुरा में में दीवार ढहने से पिता-पुत्री की मौत हो गई जोड़ली में जल बहाव में बहने से एक बालक की मौत हो गई. वहीं इससे सटे भरतपुर जिले में दीवार गिरने से उसके पास बैठी महिला की मौत हो गई।
करौली जिले के सभी बांध तालाब लबालब हो गए और चादर चलने लगी प्रमुख पांचना बांध में भारी पानी की आवक के चलते छह गेट खोलकर 17000 क्यूसेक पानी की निकासी की गई. इसके साथ ही मंडरायल क्षेत्र के नीदर सपोटरा क्षेत्र के कालीसिल और कैलादेवी क्षेत्र के मामचारी बांध की चादर चल गई. जिला मुख्यालय पर कॉलोनी मोहल्लों में जलभराव से लोग परेशान हो उठे. कलेक्ट्रेट- वजीरपुर गेट मार्ग पर गौशाला क्षेत्र वीर हनुमान होली खिड़कियां गणेश गेट ढोलीखार मोहल्ले में कई मकानों मे पानी भरने से लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ा। करौली जिला मुख्यालय सहित सपोटरा क्षेत्र में बीती रात जोरदार बरसात हुई. सभी नदी, बांध और तालाबों में पानी की जोरदार हुई. पांचना बांध में भारी मात्रा में पानी आवक के चलते दो गेट खोले गए और जल स्तर नियंत्रित नहीं होने पर छह गेट खोलकर 15000 जल निकासी की गई। भारी बारिश के कारण कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एसपी मृदुल कच्छावा ने अलर्ट जारी किया. कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एसपी मृदुल कच्छावा ने पांचना बांध पहुंचकर अधिशासी अभियंता सुशील गुप्ता से पांचना में जल आवक और निकासी की जानकारी ली सिविल डिफेंस टीम और एसडीआरएफ टीम को प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया. करौली जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट-वजीरपुर गेट मार्ग पर गोशाला छेत्र भगत कालोनी वीर हनुमान क्षेत्र गणेश गेट होली खिरकिया सहित अन्य मौहल्ले के कई घरों में पानी भर गया लो परेशान हो उठे. कई घरों से लोगों को रेस्क्यू करके निकाला गया कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग एसपी मृदुल कच्छावा ने प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर जायजा लिया. एसडीएम और नगर परिषद अधिकारियों को जल निकासी प्रबंध करने के निर्देश दिए. गौशाला क्षेत्र में पानी भरने को लेकर क्षेत्रवासियों ने नगर परिषद के को प्रबंधन पर आक्रोश जताया।
करौली में भारी बारिश से मकान की दीवार गिरी, पिता पुत्री की मौत
आपके विचार
पाठको की राय