जयपुर । सावन में भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन कावंडिय़ों के जत्थे जलाभिषेक लेने के लिए निकलते है ऐसा ही एक जत्था राज्य के झुझुनंू जिले के गुढागौडज़ी कस्बे से निकल रहा था जिस पर कंटैनर ने टक्कर मार दी टक्कर में 1 कावंडिय़े की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे जयपुर इंमरजेंसी में भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक चिड़ावा के समीप इस्माइलपुर गांव के करीब 20 कांवडिय़ों का जत्था बाइकों पर लोहार्गल से अपने गांव के लिए रवाना हुआ था कस्बे में पोषाणा जमवाय माता गेट के पास इस जत्थे में शामिल बाइक सवार इस्माइलपुर निवासी अजीत और नरेंद्र को पीछे से एक कंटनेर ने कुचल दिया, जिससे अजीत की मौके पर ही मौत हो गई वहीं, नरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पहले सीकर, फिर जयपुर रैफर किया गया नरेंद्र सेना में कार्यरत है जो कल ही छुट्टी आया था और दोस्तों के साथ बाइक पर लोहार्गल कांवड़ लेने गया था हादसे के बाद कंटेनर को उसका चालक झुंझुनूं रोड की तरफ तेजी के साथ भगा ले गया, लेकिन कांवडिय़ों के साथ चल रहे डीजे ने इस कंटेनर का पीछा किया तो हुकुमपुरा के पास एक पेट्रोल पंप पर यह कंटेनर पलट गया और अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भाग गया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।