नई दिल्ली । इग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अनिश्चितकाल तक के लिया ब्रेक ले लिया है।इसके बाद भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। हालांकि एशेज और आईपीएल 14 में उनके भाग लेने को लेकर रहस्य बना हुआ है। उन्होंने अपने मानसिक स्वास्थ में सुधार को प्राथमिकता देना और अपनी बाएं हाथ की तर्जनी उंगली को आराम देने के लिए ये कदम उठाया है। इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने स्टोक्स के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देकर कहा कि उन्हें इस डेवलपमेंट की उम्मीद नहीं थी। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु के साथी अभिनव मुकंद भी मानसिक स्वास्थ को लेकर मुखर रहे हैं। उन्होंने विराट कोहली को लेकर कहा कि जो खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ की स्थिति के बारे में खुलकर बात करने की जरूरत बताते हैं। भारतीय विकेटकीपर कार्तिक ने कहा कि बबल में रहना उतना आसान नहीं होता, जितना बाहर से दिखाई देता है। 
स्टोक्स की गैरमोजूदगी से जो रूट की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम को तगड़ा झटका है। इंग्लैंड को 4 अगस्त से भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज खेलनी है।गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान स्टोक्स की इस ऊंगली फ्रैक्चर हो गई थी, जिसका बाद में ऑपरेशन हुआ था। उनकी चोट अभी पूरी तरह से सही नहीं हुई है। ईसीबी ने स्टेटमेंट जारी कर कहा कि वहां स्टोक्स के फैसले का पूरा समर्थन करता है और हम खेल से दूर रहने की अवधि के दौरान उसकी मदद करना जारी रखने वाले है।