बिलासपुर । रिकण्डो बस्ती के अटल आवास बिलासपुर नगर निगम वार्ड क्रमांक 54 माता परमेश्वरी नगर के निवासियों का कहना है कि हम तो भगवान भरोसे हैं साहेब।
हमारे घरों में छत से पानी टपक रहा है रात दिन हम सो नहीं पा रहे है, छतो से पानी रिसकर घरो में घुस रहा है, छतों पर रखे पानी टंकी टूट फूट गए हैं, छतों में पानी नहीं चढ़ता है, आयें दिन पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। 2013 के बाद आज तक रंग रोगन नहीं हुआ।एक अरसे से साफ सफाई भी नहीं हो रहा है। हम भी इंसान हैं। बिलासपुर छत्तीसगढ़ के अधिकांश अटल आवासों का यही हाल है।आखऱि कब तक इन्हें नरकीय यतनाओं को झेलना पड़ेगा?
रिकण्डो बस्ती के अटल आवास की हालत बदतर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय