बीना : दिल्ली से भोपाल के लिए मालवा एक्सप्रेस में सफर कर रही एक युवती को दो बदमाशों ने ट्रेन से नीचे फेंक दिया। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात बीना के करौंदा स्टेशन की है। बताया जा रहा है कि, बदमाशों ने युवती से पर्स छींनने की कोशिश की। जिसका विरोध करने पर उसे चलती ट्रेन से फेंक दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेन बीना के पास करोंद स्टेशन से गुजर रही थी। उसी वक्त 2 युवक ट्रेन में चढ़े और युवती का पर्स छीन कर भागने लगे। युवती ने दौड़कर उनमें से एक को पकड़ लिया। उस बीच उन्होंने युवती को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया। घटना के दौरान ट्रेन में न तो RPF थी और न GRP थी। जब कुछ देर बाद GRP के जवान ट्रेन पर चढ़े तो, घटना की जानकारी देने पर हमारे क्षेत्र का मामला नहीं है कहते हुए, पल्ला झाड़ लिया। फिलहाल युवती को गंभीर हालत में भोपाल के मल्टी स्पेश्यलिटी बंसल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मालवा एक्सप्रेस से बदमाशों ने चलती ट्रेन से युवती को फेंका नीचे
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय