मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ को अब इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजा जाएगा। श्रीलंका में ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या के संक्रमित होने के कारण बीसीसीआई ने यह फैसला किया है। अब सूर्यकुमार और पृथ्वी की जगह दूसरे खिलाड़ियों को भेजा जाएगा। इससे पहले शुभमन गिल, आवेश खान और वाशिंगटन सुंदर के इंग्लैंड दोरे में चोटिल होकर बाहर होने को देखते हुए सूर्यकुमार और पृथ्वी को श्रीलंका से सीधे इंग्लैंड भेजा जाना था पर क्रुणाल के संक्रमित होने के कारण हालात बदल गये। सूर्यकुमार यादव और पृथ्वी शॉ भी उन आठ खिलाड़ियों में शामिल थे जो क्रुणाल के संपर्क में थे।
क्रुणाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी खिलाड़ियों को 7 दिनों के लिए आइसोलेशन में भेज दिया गया। ऐसे में सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ को श्रीलंका में ही सात दिनों तक आइसोलेशन में रहना होगा। इसका मतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी 2 अगस्त तक आइसोलेशन में रहेंगे लेकिन इसके बाद भी ये दोनों खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हो पाएंगे क्योंकि इंग्लैंड में नियम है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी कोविड-19 पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आया हो तो उसे 10 दिन तक के लिए आइसोलेशन में रहना होता है। ऐसे में सूर्यकुमार और पृथ्वी को इंग्लैंड जाने के लिए 5 अगस्त तक आइसोलेशन में रहना होगा। जिसके बाद इन दोनो को इंग्लैंड में भी 10 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा। 10 दिन क्वारंटीन रहने के बाद फिर सूर्यकुमार और पृथ्वी शॉ को 3 दिन और आइसोलेशन में रहना होगा जिस दौरान इनके 3 कोविड-19 टेस्ट होंगे। ऐसे में बीसीसीआई इन दोनों की जगह किसी और खिलाड़ी को इंग्लैंड भेजेगा।
अब इंग्लैंड दौरे पर नहीं भेजे जाएंगे सूर्यकुमार और पृथ्वी
आपके विचार
पाठको की राय