कोलंबो । ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल और कृष्णप्पा गौतम भी पॉजिटिव पाये गये हैं। वहीं हार्दिक पंड्या, पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, दीपक चाहर और ईशान किशन को पृथकवास में रखा गया है।
27 जुलाई को दूसरे टी-20 से ठीक पहले क्रुणाल कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं अब चहल और कृष्णप्पा भी उनके साथ ही श्रीलंका में अपना पृथकवास पूरा करेंगे। अगली रिपोर्ट के निगेटिव आने तक ये स्वदेश नहीं लौट पायेंगे। वहीं करीबी संपर्क वाले अन्य छह खिलाड़ी स्वदेश रवाना हो सकते हैं। भारतीय टीम के प्रमुख खिलाड़ियों के संक्रमित होने के कारण उसे दूसरे और तीसरे टी20 में युवा खिलाड़ियों के सहारे उतरना पड़ा जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा । इस प्रकार मेजबान श्रीलंकाई टीम ने 2-1 से टी20 सीरीज जीत ली।
चहल और कृष्णप्पा भी कोरोना संक्रमित हुए
आपके विचार
पाठको की राय