एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान काफी समय से अपनी अपकमिंग फिल्म 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' में अहम भूमिका निभाने के लिए डायरेक्टर आदित्य धर ने सुनील शेट्टी को अप्रोच किया है। सूत्र ने बताया कि इस फिल्म में शामिल होने के लिए सुनील ने भी अपनी दिलचस्पी दिखाई है। इस समय बातचीत बेहद शुरुआती दौर में है। फिल्म में सुनील के रोल के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आने वाले दिनों में सुनील डायरेक्टर आदित्य और प्रोड्यूसर रॉनी स्क्रूवाला से कुछ और मुलाकातें करेंगे। फिल्म की टीम अगस्त के मध्य तक कास्टिंग को पूरा करना चाहती है। मेकर्स फिल्म की कास्टिंग पूरी करने के बाद सितंबर में शूटिंग शुरू कर सकते हैं। यह फिल्म 2023 में रिलीज की जा सकती है।