विदिशा. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के विदिशा जिले में बुजुर्ग दपति की दर्दनाक हत्या कर दी गई. घटना विदिशा के त्योंथा थाना इलाके में हुई. अपराधियों ने पहले पति-पत्नी की आंखों में मिर्च झोंकी और इसके बाद उनका गला काट दिया. सूचना मिलते ही पुलिस और FSL टीम मौके पर पहुंच गई.


पुलिस ने आशंका जताई है किअपराधियों ने लूट के इरादे से हत्या की इस घटना को अंजाम दिया. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) के विदिशा जिले के रिटहरी गांव में दिलीप (78) पुत्र नारायण सिंह रघुवंशी और उनकी पत्नी प्रेमाबाई (70) रहते थे. उनके दो बेटे हैं. इनमें से एक विदिशा और दूसरा भोपाल में रहता है. बुधवार सुबह करीब 8 बजे जब काफी देर तक दोनों घर से नहीं निकले, तो पड़ोसी पहुंचे. यहां देखा तो एक कमरे में दिलीप और दूसरे कमरे के दरवाजे पर प्रेमाबाई का शव पड़ा था. गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी.

पुलिस ने बताया कि घर का सामान बिखरा पड़ा था. आशंका है कि बदमाशों ने लूट के मकसद से दोनों को मारा है. लूट के वक्त दिलीप जाग गए होंगे, इसके बाद आरोपियों ने आंख में मिर्च डाल दी. फिर गला रेत दिया.