मुंबई : बंबई शेयर बाजार आज गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. 30 शेयरों वाले बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज मामूली गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 56.87 अंक या 0.20 फीसद लुढ़ककर 27,975.98 अंकों पर कारोबार करता दिखा.
वहीं निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 17.82 अंक या 0.21 फीसद टूटकर 8,441.38 अंकों पर कारोबार करता दिखायी दिया. इस दौरान मिडकैप के शेयरों की पिटाई भी जारी है. मिडकैप के शेयर 13 अंक टूटकर 10,198 पर कारोबार करता दिखा. स्मॉलकैप के शेयरों में उछाल जारी है.
हालांकि पिछले कई सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट के बाद भी मिडकैप और स्मॉलकैप में उछाल देखा गया गया है. स्मॉलकैप के शेयर 3.44 अंकों की बढ़त के साथ 11,372 अंकों पर कारोबार करता दिखा. विशेषज्ञों के अनुसार एशियाई और अमेरिकी बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी देखा जा रहा है.
बाजार के दिग्गज चढ़ने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक 4.10 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है और एसबीआई 1.46 फीसदी ऊपर दिख रहा है. हिंडाल्को में 1.10 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है और ओएनजीसी करीब 1 फीसदी ऊपर है. एशियन पेंट्स में 0.8 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.
वहीं बाजार के दिग्गज गिरने वाले शेयरों में अंबुजा सीमेंटस करीब 2 फीसदी टूटा है और बीएचईएल में 1.65 फीसदी की गिरावट है. टाटा मोटर्स 1.32 फीसदी और पावर ग्रिड 1.16 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है. बैंक ऑफ बडौदा 1.14 फीसदी और हीरो मोटोकॉर्प 1.04 फीसदी फिसला है. एक्सिस बैंक में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है.
बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 28000 के नीचे, निफ्टी भी फिसला
आपके विचार
पाठको की राय