बीजिंग । चीन ने अपने पूर्वी शहर नानजिंग में महज 31 नए कोरोना केस मिलने के बाद सख्त पाबंदियां लागू कर दी हैं और 90 लाख की आबादी वाले शहर को सील कर दिया है। चीन ने नानजिंग के नागरिकों को घरों के अंदर ही रहने को कहा है। नए केस मिलने के बाद अब कुल मामलों का आंकड़ा 112 हो गया है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि जेनेटिक सीक्वेंसिंग में पता चला है कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पैर पसार रहा है। 
नानजिंग सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन से जुड़े डिंग जाइ ने कहा कि डेल्टा वैरिएंट में कुछ नए लक्षण देखने को मिले हैं। उन्होंने कहा कि यह तेजी से फैलता है। इसके अलावा इसका इलाज भी लंबे समय चलता है। सबसे पहले शहर के एयरपोर्ट में काम करने वाले कुछ लोग कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित पाए गए थे। 
इसके बाद प्रशासन की ओर से 9 मिलियन की आबादी वाले शहर में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। हजारों लोगों की लॉकडाउन के दौरान कोरोना टेस्टिंग की गई है। नानजिंग में कोरोना केस मिलने के बाद से अब तक चीन के 5 प्रांतों और 9 शहरों में कोरोना के केस मिले हैं। लगातार दो दिनों में नानजिंग में कोरोना के 30 से ज्यादा केस मिले हैं। इसके चलते देश में कोरोना का संकट बढ़ गया है। इसके चलते प्रशासन ने 4 इलाकों को हाई रिस्क जोन और 25 क्षेत्रों को मीडियम रिस्क जोन घोषित कर दिया है। 
इसके अलावा नानजिंग में मूवी थिएटर, जिम, इंडोर स्विमिंग पूल्स, बार, बाथिंग वेन्यू, चेस, कार्ड रूम पर पाबंदी लगा दी है। यही नहीं नानजिंग में किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम का आयोजन अगले आदेश तक नहीं किया जा सकेगा। प्रशासन ने लोगों से कहा है कि वे घरों के अंदर ही रहें और बेहद जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। इसके अलावा फार्मेसी, होलसेल मार्केट, शॉपिंग मॉल्स और सुपरमार्केट्स में भी लोगों की आवाजाही के लिए संख्या तय कर दी है। इसके अलावा डिलिवरी करने वाले कर्मचारियों समेत किसी भी बाहरी व्यक्ति की एंट्री पर रोक लगा दी गई है।